औरंगाबाद : बिहार लोक सेवा आयोजित 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर रविवार को होगी। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्राधीक्षक की नियुक्ति हो गई है।
केंद्र के प्राचार्य को सभी व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में 1100, किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में 600, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में 550, डीएवी पब्लिक स्कूल में 600, संत इग्नेसियस में 800, सरस्वती शिशु मंदिर में 700,
लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल जसोइया मोड़ में 1000, महेश एकेडमी में 600, एसएन मेमोरियल कालेज में 500, कर्मा रोड स्थित बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल में 600 अभ्यर्थी शमिल होंगे।
वही अनुग्रह इंटर स्कूल में 900, अंबिका पब्लिक स्कूल में 1000, विवेकानंद वीआइपी स्कूल यारी में 1000, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 450, जेम्स इंगलिश स्कूल जोगिया में 600, संत जेवियर उच्च विद्यालय यारी में 500, शिशु प्रतियोगिता निकेतन पुलिस लाइन में 500, अनुग्रह मध्य विद्यालय में 300,
टाइन इंटर स्कूल में 450, राजर्षि विद्या मंदिर में 500, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में 500, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय नदी घाटी में 500, राजमुनी देवी बीएड कालेज मंजुराही में 350 एवं मगध टीचर्स ट्रेनिंग कालेज दानी बिगहा में 350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा होगा। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।
