मुजफ्फरपुर- दरभंगा एनएच-57 पर गायघाट थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास राजस्व व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने 236.52 किलो गांजा बरामद किया है। यह गांजा 14 चक्का वाले हरियाणा नंबर के ट्रक की स्टेपनी व हुड में छिपाकर ले जाया जा रहा था। कुल 94 पैकेट गांजा में 43 पैकेट दो ऊपर उठाए गए चक्के व एक स्टेपनी में छिपाकर रखा गया था।

अन्य पैकेट ट्रक के हुड में छिपाकर रखे गए थे। यह गांजा गुवाहाटी के बडग़ांव में लोड किया गया था और इसे वैशाली जिला के राघोपुर दियारा ले जाया जा रहा था। डीआरआइ की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक ट्रक का चालक व दूसरा तस्करों का एजेंट है। दोनों को विशेष कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेजा गया। डीआरआइ मुजफ्फरपुर ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।

टोल प्लाजा के पास घेरेबंदी कर पकड़ा गया गांजा
डीआरआइ को सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से गांजा की बड़ी खेप वैशाली ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने मैठी टोल प्लाजा के पास घेरेबंदी की। शनिवार रात करीब 1.45 बजे दरभंगा की ओर से आ रहे ट्रक को टोल प्लाजा के पास रोक कर तलाशी ली गई। शुरू में कुछ नहीं मिला। सूचना पक्की होने पर ट्रक के चक्के व स्टेपनी खोली गई तो उससे गांजा के पैकेट मिले। ट्रक के हुड से भी गांजा के पैकेट मिले। चालक व तस्करों के एजेंट ने गांजा वैशाली के राघोपुर दियारा ले जाने की बात स्वीकार की।

मैठी टोल प्लाजा के पकड़ी गई हैैं गांजा की कई खेप
मैठी टोल प्लाजा के पास डीआरआइ टीम ने तस्करी कर लाए जा रहे गांजा की कई बड़ी खेप पकड़ी हैैं। पिछले साल कंटेनर से 1058 किलो गांजा बरामद किया गया था। यह खेप त्रिपुरा से वैशाली जिला के हाजीपुर ले जाया जा रहा था।

पिछले साल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से कंटेनर में छिपाकर गोरखपुर ले जाए जा रहे एक क्विटल 40 किलो गांजा की खेप डीआरआइ की पकड़ में आई थी। पिछले साल ही इसी टोल प्लाजा के पास गुवाहाटी से कंटेनर में छिपाकर वाराणसी ले जाई जा रही 823 किलो गांजा की खेप भी डीआरआइ ने पकड़ी थी।