मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र की मधुबनी पंचायत की मुखिया निर्मला देवी को पूरे परिवार समेत ह’त्या की ध’मकी मिली है। घ’टना के बाद पूरा परिवार द’हशत में है। उन्होंने सदर थाने में प्रा’थमिकी द’र्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस को दिए आवेदन में मुखिया ने कहा कि सात मई की रात आठ बजे उनके ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ठाकुर दरवाजे पर आए। गा’ली देते हुए कहा कि ठेकेदारी करने के लिए काम नहीं देते हो।
जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मुखिया समेत परिवार के सदस्यों को जा’न से मा’रने की ध’मकी दी। इसके बाद उनके मोबाइल पर मैसेज भी भेजा।
सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि कां’ड दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की का’र्रवाई की जा रही है।
साथ ही आ’रोपित के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है। उधर, इस संबंध में पूर्व पंसस से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

