पश्चिम चंपारण। योगापट्टी थाना से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर लौकरिया गांव में आयोजित चंडी महायज्ञ में रविवार की रात अ’पराधियों ने फा’यरिंग कर दी। फा’यरिंग की आवाज सुन ग्रामीण अ’पराधियों पर टूट पड़े और दौड़ा कर तीन ब’दमाशों को पकड़ लिया। जबकि अं’धेरे का फायदा उठा कर दो ब’दमाश फ’रार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनके पास से दो पि’स्तौल और दस का’रतूस बरामद की है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। फ’रार ब’दमाशों की गि’रफ्तारी के लिए छा’पेमारी शुरू कर दी गई है। पकड़ा गया एक ब’दमाश नौगांवा गांव निवासी राजन कुमार बताया गया है। घ’टना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
बताया जाता है कि लौकरिया गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। देर रात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था।
इसी दौरान 5 अ’पराधी सामान्य वेशभूषा में आए। ग्रामीणों ने बताया कि वे किसी को ढूंढ रहे थे। कुछ देर के बाद वापस लौट गए और महायज्ञ स्थल से थोड़ी दूरी पर जाकर फा’यरिंग कर दिए। फा’यरिंग की आवाज सुन ग्रामीण उधर दौड़े तो पांचों भा’गने लगे। तब ग्रामीणों ने ख’देड़ कर तीन ब’दमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो भा’गने में सफल रहे।
बाद में ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ युवकों को पकड़कर सौंपा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
