बिहार : नालन्दा के गोइंठवा थाना क्षेत्र के पास सोमवार को अचानक एक चलती सीएनजी टेंपो में आग लग गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि जैसे ही टेंपो के इंजन से धुंआ निकलने लगा, चालक और सवार झट से बाहर कूद गए।

जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक बीच सड़क पर टेंपो धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक टेंपो पूरी तरह जल चुका था। फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग बुझाई। घटना के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। गाड़ियां जहां-तहां रुक गई।

धुआं उठते ही गाड़ी से कूदे चालक व सवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंपो अस्थावां की ओर से पैसेंजर लेकर बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पुल के समीप टेंपों में आग लग गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना में चालक और सवारों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। सभी सुरक्षित हैं। अभी तक टेंपो मालिक व चालक के बारे में पता नहीं चल पाया है। लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

समय-समय पर कराते रहें फ्यूल पंप की जांच
गौरतलब है कि गर्मी का मौसम आते ही कई जगहों से गाड़ी में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। राजधानी पटना में ही एक कार बेली रोड ओवर ब्रिज पर जल गई थी। इसके पीछे तकनीकी कारण को बताया जा रहा है। सीएनजी वाली गाड़ी में इस तरह की घटना का कारण भी शार्ट सर्किट को ही बताया जा रहा है।

जानकार कहते हैं कि सीएनजी किट की समय-समय पर जांच कराते रहें। पेट्रेाल-डीजल वाली गाड़ियों में भी फ्यूल पाइप आदि को चेक करवाएं। उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें। सीएनजी किट की जांच कराते रहने से समय पर लीकेज या अन्य समस्याओं का पता चल सकेगा।