देव थाना क्षेत्र में गोदामपर शनिवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया। एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। बस मालिक सुनील सिंह के घर के समीप आईईडी लगाकर धमाका किया गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। दो दुकानों को भी फूंक दिया।
नक्सलियों ने सुद्दी बिगहा में घर में घुसकर वृद्ध नागेंद्र सिंह की हत्या कर दी। नागेंद्र औरंगाबाद के भाजपा के विधान पार्षद राजन कुमार सिंह के चाचा थे। नक्सलियों ने वहां निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया। नक्सलियों का दस्ता गोदामपर भी पहुंचा। वहां छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बस मालिक के घर पर जमकर फायरिंग की। फिर भाकपा माओ जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भाग निकले।

सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी में जुट गई। इस दौरान कुछ समय तक दोनों ओर से फायरिंग भी हुई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। घटनास्थल पर एसपी डॉ. सत्यप्रकाश, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी थी। एसपी ने कहा कि नजर रखी जा रही है।
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना मिली है। औरंगाबाद एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। गया जिले की सीमा को सील कर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।