पटना पुलिस ने रविवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कदमकुंआ थाने के इलाके में छापामारी के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये लोगों में से 5 पुरुष और 2 महिलाआएं शामिल हैं।
बताया जाता है कि पुलिस को कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित कांग्रेस मैदान के निकट सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की, तो मामला सही पाया गया। मौके से ही पुलिस ने महिलाओं व पुरुषों को रंगेहाथ पकड़ा। हिरासत में लेकर पुलिस उन सबों से जानकारी ले रही है। कहा जा रहा है कि कुछ जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये हैं।