सीवान के मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पंचायत के वार्ड नंबर 12 से नव निर्वाचित वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी उर्फ बौना एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले में शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए उनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। बताते चलें कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सीवान के मैरवा प्रखंड में चुनाव हुआ था।

इसमें इंग्लिश पंचायत के वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के पद पर तीन फीट के अनिल कुमार पासी उर्फ बौना चुनाव जीत कर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही मैरवा थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एक शराब मामले में जेल भेज दिया।

हालांकि जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से 3 फिटियां वार्ड सदस्य इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वार्ड सदस्य का बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाने का फनी अंदाज बेहद पसंद किए जा रहे हैं। जबकि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख व लाइक कर चुके है। वहीं कमेंट सेक्शन में भी लोग हंसते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल पंचायत चुनाव में जीत के बाद सात नवंबर 2021 को मैरवा थाने की पुलिस ने शराब मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड सदस्य शराब बेचता है।

इसके बाद अनिल कुमार पासी उर्फ बौना के घर छापेमारी की गई। इस दौरान उसके घर से छह लीटर शराब मिलने के बाद इस मामले में वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी उर्फ बौना सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में वार्ड सदस्य अनिल पासी उर्फ बौना को जेल भेज दिया गया था।

उस समय भी वार्ड सदस्य के द्वारा शराब बेचने और जेल जाने का चर्चा जिले में तेजी के साथ थी। लेकिन अब जेल से छूटने के बाद भी वार्ड सदस्य का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने वाली हैरत अंदाज जमकर सुर्खियां बटोर रही है।