रोहतास जिले में फूफेरी बहन की शादी में आए एक युवक की बुधवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर में शाम को बारात आनी है, तैयारी चल रही थी। इस दौरान घर आए मेहमान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जश्न की तैयारी में लगे घर में कोहराम मच गया।

घटना जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सासाराम-आरा रेल लाइन के शिवपुर हाल्ट की है। बताया जा रहा है नोखा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए कि शिवपुर हाल्ट आया था।

बुधवार की सुबह में शादी में आए बच्चे खेलने के लिए रेलवे लाइन के पास चले गए थे। उन बच्चों को वापस लाने के लिए रवि रंजन गया, जहा पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इस क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

युवक का सर घड़ से अलग हो गया था। इसे लेकर लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। कुछ आत्महत्या की बात कह रहे है। घटना की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।

मामले की प्रत्येक एंगल से जांच हो रही है, पूछताछ भी की जा रही है। इधर परिजनों का कहना कि मृतक गूंगा था टोर सुनाई भी कम पड़ता था, इसलिए रेल लाइन पार करते समय उसने अ्रेन की आवाज नहीं सुनी और उसके चपेट में आ गया।
