बगहा स्थित चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार में एक स्कूल वान पलट गया। इसमें 13 बच्चे घायल हो गए। स्कूल वान जैसे ही बच्चों को गांव से लेकर बाहर निकला लगभग 10 फीट नीचे सड़क से जाकर गिर पड़ा।

हादसे में एक को छोड़कर बाकी बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना परिजनों को मिली घटनास्थल पर परिजन पहुंचे। अपने-अपने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पतिलार बाजार स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल का मैजिक वान बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था। तभी स्कूल से एक किमी पहले पतिलार उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप मैजिक वान पलट गया।

बच्चों को छोड़कर भागा ड्राइवर
बच्चों ने बताया कि स्कूल वान गिरने के बाद तीन चक्कर खाया। सभी बच्चे स्कूल वैन में फंस गए। जिसे ड्राइवर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मैजिक वैन में 20 से अधिक स्कूली छात्र बैठे हुए थे जो कि क्षमता से बहुत अधिक है। वैन पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को समीप के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है 8 बच्चों का इलाज
वहीं 7 से 8 बच्चों को लोग निजी सवारी से अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंच गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ए के तिवारी ने बताया कि अभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। एक बच्चे को गंभीर चोट आई है जबकि अन्य बच्चों को मामूली जख्म है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है ।
