मुजफ्फरपुर। सीएम नीतीश कुमार आज शिवहर व सीतामढ़ी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे तटबंध व डैम का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत जल संसाधन विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी।
सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड की खाप खोपराहा पंचायत में लखनदेई नदी में जल प्रवाह कार्य के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर खापखोपराहा पंचायत में हैलीपैड बनाया गया है।
डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी हर किशोर राय अधिकारियों के साथ डटे हुए हैं। सोनबरसा बीडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सीएम लखनदेई नदी उड़ाही परियोजना का उदघाटन करेंगे।
चार साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही लखनदेई नदी की उड़ाही के कार्य का शिलान्यास किया था। अब इसमें जलप्रवाह के लिए पहुंच रहे हैं।



