वाल्मीकिनगर | वाल्मीकिनगर में गंडक बराज से 3 नम्बर पहाड़ स्थिति जंगल कैंप के बीच भक्कू चौक स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आधी रात में हुई इस घटना के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया। फलतः दुकान की एसबेस्टस से बनी छत उड़ गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गैस सिलेंडर के फटने के कारण धमाके की आवाज करीब आधे किलोमीटर तक सुनी गई। बताया जाता है कि दुकानदार रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। गैस सिलेंडर से लीकेज की आशंका भी जताई जा रही है। इसी दौरान शॉट सर्किट हो गया। दुकानदार ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में कोई नहीं था। इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बताते चलें कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वह वीटीआर के जंगल कैंप व जल संसाधन विभाग की अतिथिशाला जाने वाले वीआईपी पथ में अवस्थित है।
