
BETTIAH : बेतिया जिले में अगलगी की बड़ी घटना घटी है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में पूरा मार्केट आ गया है. बड़े नकसान की खबर मिल रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि बेतिया के जंगी मस्जिद इलाके में ये अगलगी की घटना हुई है. जहां जंगी मस्जिद के सामने वाली सड़क के किनारे की सभी दुकाने आग की चपेट में आ गई हैं. इस घटना में तकरीबन करोड़ों के सामान के जल जाने की खबर मिल रही है. फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है. कुल 17 दुकानों के जल जाने की खबर मिल रही है.

स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि आग अचानक लगी. लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने भयानक रूप ले लिया था. देखते ही देखते आग ने सभी 17 दुकानों को अपनी जद में ले लिया. घटना की सूचना आनन फानन में स्थानीय पुलिस थाने को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग को सुचीत किया गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. उधर इलाके के लोगों में आग की घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
