
PATNA : नए साल से ठीक पहले आज 31 दिसंबर को बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. शराब माफिया जयकांत राय को पुलिस पिछले कई महीनों से ट्रेस कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. आखिरकार जयकांत राय पकड़ा ही गया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस लंबे टाइम से जयकांत को ट्रेस कर रही थी. रविवार की देर रात पुलिस को जयकांत के बारे में लीड मिली. पुलिस ने टीम तैयार की और उसपर आज सोमवार को धावा बोल दिया. आपको बता दें कि जयकांत पर अब तक 36 से ज्यादा शराब तस्करी का मामला दर्ज है. पुलिस लगातार जयकांत राय को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी. लेकिन पुलिस को जयकांत बार बार चकमा देकर निकलने में कामयाब हो रहा था. लेकिन पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली की जयकांत शराब तस्करी के बड़े डील के लिए पटना के पटना सिटी के चौक थाना इलाके में टीका हुआ है.
