आरा। सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के दूसरे लेन (Down Lane) का उद्घाटन 14 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस पुल के बनने से बिहार से यूपी तक का सफर आसान हो जाएगा। पुल का नामकरण प्रख्यात गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का नाम पर हो सकता है।
बता दें कि अप लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2020 में ही हो चुका है। इधर, उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। भाजपा के वरीय नेता इंजीनियर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का उद्घाटन समारोह में आने का समय 12:30 बजे निर्धारित हुआ है। वे न केवल 825 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन करेंगे, बल्कि बिहार में बन रहे एवं प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों की जानकारी भी जनता को देंगे।
नवनिर्मित सिक्स लेन सड़क पुल के दूसरे लेन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगें। पुल के एक लेन पर पहले से परिचालन हो रहा है। दूसरे लेन के भी खुलने से आरा से पटना का रास्ता आसान हो जाएगा।
इस पुल की लंबाई डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 30 मीटर है। पुल सह एप्रोच रोड के निर्माण पर 825 करोड़ रुपये की लागत आने की बात बताई जा रही है।
उदघाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए कोईलवर तारा मणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में भव्य मंच बनाया जा रहा है। निजी कंपनी एनपीसी चार दिन पूर्व से ही उदघाटन स्थल पर कर्मियों के साथ पहुंच कार्य में जुट गई है।
स्थल पर मौजूद कंपनी के कार्य प्रबंधक मनोज सिंह ने बताया कि पुल के एक लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2020 को हुआ था। जुलाई 2017 में पुल बनना शुरू हुआ था और लगभग पांच सालों में इसका दोनों लेन बनकर तैयार हुआ।
