मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन को वल्र्ड क्लास बनाने के लिए शुक्रवार को पटना स्थित एक होटल में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों ने बड़े बिल्डरों के साथ बैठक की। मुजफ्फरपुर स्टेशन को मेजर अपग्रेडेशन परियोजना के ईपीसी टेंडर के लिए प्री-बिड बैठक में सात बिडर्स ने हिस्सा लिया।
इसमें पांच बिडर्स ने आनलाइन हिस्सा लिया। उच्चस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए कुछ बिडर्स ने रेल अधिकारियों से सवाल भी किए गए। इसका उत्तर रेल अधिकारियों ने दिया। इसके बाद बिडर्स के सलेक्शन को टेंडर की प्रक्रिया होगी।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। दिल्ली में मई के अंतिम सप्ताह में टेंडर खुलेगा। इसके पहले दो सौ करोड़ की डीपीआर बनी थी।
रेल मंत्री के आदेश पर एयर कानकोर्स (बड़ा ब्रिज) में बढ़ोतरी होने से 200 करोड़ रुपये और बढ़ाए गए। आरपीएफ के पास छह मीटर के बने फुटओवर ब्रिज को तोड़कर पश्चिम दिशा की ओर 108 मीटर का एयर कानकोर्स बनेगा। स्टेशन के सभी एक्जिट प्वाइंट बंद किए जाएंगे।
एयर कानकोर्स से उतरकर यात्री प्लेटफार्म पर जाएंगे। स्वचालित सीढ़ी बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के लिए लिफ्ट आदि की अच्छी व्यवस्था होगी। बैठक में आरएलडीए के सदस्य/परियोजना अंजनी कुमार, महाप्रबंधक/परियोजना सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक/परियोजना प्रभात रंजन ङ्क्षसह एवं डीपीआर कंसल्टेंट अभिषेक कुमार मौजूद थे।

