कैमूर की लुटेरी दुल्हन शादी के दो दिन बाद अपने पति को नींद में सुला कर जेवर और नगद रुपए लेकर फरार तो जरूर हो गई, लेकिन अगले दिन वीडियो कॉल कर पति से बात भी की।

लुटेरी नई नवेली दुल्हन के पति अमित कुमार ने बताया कि ’12 मई की दोपहर पत्नी प्रीति कुमारी घर में रखे जेवर और 30 हजार नकद रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके 24 घंटे बाद मुझे वीडियो कॉल किया और कहा- जब मेरा मन करेगा मैं तुम्हारे पास आऊंगी, मेरा मन नहीं करेगा तो मैं नहीं आऊंगी।’

इस घटना के बाद भभुआ थाने में लिखित मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस लुटेरी दुल्हन के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रख उसके लोकेशन की जानकारी हासिल करने में जुटी है। जैसे ही पुलिस को लुटेरी दुल्हन का सटीक लोकेशन मिलता है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी तरफ प्रीति के माता-पिता से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

प्रीति के मायके के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्रीति का किसी के साथ प्रेम था। यही कारण है कि प्रीति प्रेमी के साथ फरार हो गई। यदि उसे प्रेमी के साथ ही जाना था तो उसी के साथ शादी कर लेती। प्रीति की गलती से एक तरफ लड़के वाले की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है तो दूसरी तरफ मायका भी बदनाम हुआ है।

दरअसल, जिले के सिवों गांव के महेंद्र प्रसाद ने अपने बड़े बेटे अमित कुमार की शादी कर्ज लेकर बड़े धूमधाम से की थी। विवाह रोहतास जिले के करगहर थाना के गांव बक्सरा के अवधेश प्रजापति की बेटी प्रीति कुमारी से हुई। 9 मई को शादी थी और 10 मई को अमित अपनी दुल्हन ब्याह कर अपने गांव से ले आया।
