जाति जनगणना की मांग उठाने में अब पूर्व राज्य सभा सांसद अली अनवर अंसारी कूद पड़े हैं। उन्होंने भी इसकी मांग कर डाली है। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना जरूरी है। पर भाजपा इसके खिलाफ है। सामाजिक न्याय के लिए सुसंगत व ठोस नीतियां और योजनाएं बनाने के लिए जातिवार जनगणना जरूरी है।


ताकि सरकार के पास जातियों से जुड़े अद्यतन आंकड़ें व तथ्य हों। सरकार 1931 के जातिवार जनगणना के आंकड़ें से ही काम चला रही है। मंडल कमीशन ने भी जातिवार जनगणना की जरूरत को रेखांकित किया था। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना के दायरे में मुस्लिम समाज को भी लाने की गारंटी होनी चाहिए।

महंगाई बेलगाम, बेरोजगारी विस्फोटक, अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंची
भागलपुर नवगछिया रेलवे स्टेशन अतिथि कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सांसद व ऑल इंडिया पसमांडा मुस्लिम महज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने वर्तमान एनडीए सरकार को जमकर कोसा। कहा कि महंगाई बेलगाम है। बेरोजगारी विस्फोटक है।अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच रही है। अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण की रेल तेज रफ्तार से चल रही है।

सामाजिक न्याय पर हमला तेज है। इसके साथ ही समाज को बांटने की मुहिम चल रही है,ताकि सरकार विरोधी गुस्से को भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस विकट परिदृश्य में विपक्षी राजनीति भी कारगर नहीं हो पा रही है। समाज के लोगों में गुस्सा है, बेचैनी है।

राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कोई नेता नहीं करें
पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि राजनीति में धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इससे लोगों को रोटी नहीं मिलेगी। न ही रोजगार नहीं मिलेगा। राजनीति और धर्म का इस्तेमाल नहीं हो। धार्मिक प्रतिकों को इस्तेमाल नहीं हो। कुछ लोगों की फीतर लड़ाना और बांटना है। पर हमारी जोड़ना है। नफरत से सिर्फ और सिर्फ बर्बादी होगी। संपूर्ण विनाश हो जाएगा।

भागलपुर से बहुजन भागीदारी से हमलोगों ने मूहिम छेड़ी
अली अनवर ने कहा कि भागलपुर का नाम इस आंदोलन को लेकर इतिहास में दर्ज हुआ है। यहां से बहुजन भागीदारी को लेकर आंदोलन शुरु हुआ है। हम लोगों बिहार में 50 कार्यक्रम करेंगे। इस कड़ी में 5 जून को खगड़िया में, 12 को वीरपुर में, हाजीपूर में फिर 30 जून को पटना में बहुजन आंदोलन के साथी मिलकर देश में जो संकट पैदा हुआ है इसका सवाल उठाएंगे।