मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के पोखरा टोला में फंदे से लटका हुआ एक महिला शव बरामद हुआ है। मृतका सिपाही यादव की 30 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण वह रात में खाना भी नहीं खाई थी, जब उसका पति आया तो कमरा अंदर से बंद था, खिड़की से देखा तो वह पंखे में फंदा लगा हुआ है और वह फंदे से झूल रही है।

इसकी सूचना मृतका के पति ने अपने ससुराल वाले और मलाही पुलिस को दी, मौके पर पहुचे दोनों ने दरवाजा तोर कर फंदे से शव को नीचे उतारा, तब तक मौत हो चुकी थी, मृतक को दो बच्चा है,

मृतका के भाई ने बताया नहीं था कोई पहले से विवाद
मृतका के भाई ने बताया कि पूर्व में कोई विवाद नहीं था, कल सुबह में भी बहन से फोन पर बात हुई थी तो उस वक्त बात से लगा कि सब कुछ ठीक है। लेकिन उसने आत्म हत्या क्यों किया इस बात की जानकरी नहीं मिल पा रही है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष
मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया की मृतका के पति ने फोन पर घटना की जानकरी दी, मौके पर पहुच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के मौके वाले के तरफ से कोई आवेदन अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।

