कटेया थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 में कूड़े की ढ़ेर पर बड़ा धमाका हुआ है। धमाके के बाद आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा। गनीमत रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कटेया नगर के वार्ड 4 कूड़े के ढेर पर अचानक धमाका हुआ, जहां पर ब्लास्ट हुआ वहां दो फुट तक जमीन गड्ढा हो गया है।


धमाके के बाद बताया जा रहा है कि उसका बारूद चारों तरफ बिखरा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहली बार इस तरह का बम धमाका हुआ है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन अब तक पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची है।

बम धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, इस संदर्भ में एसपी आनंद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है कि यह धमाका कैसा था। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाई गई है जो मामले की जांच करेंगी।
