सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल के समीप सोमवार की सुबह एक मकान के कमरे में कपड़ों से लिपटा हुआ एक महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी अजय कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सीमा देवी व्यापार मंडल के समीप किराए के मकान में पिछले कुछ वर्षों से रह रही थी। पति से लड़ाई होने के बाद उनका मामला फैमिली कोर्ट में लंबित था।

घटना की जानकारी तब हुई जब उनके मायके वालों ने सीमा के मोबाइल पर फोन किया। इसके बावजूद भी उससे संपर्क नहीं होने पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी उनकी बहन मुलाकात करने के लिए सोमवार की अहले सुबह पहुंची थी।

तब देखा कि सीमा की कमरे का दरवाजा बंद था।आस-पड़ोस के लोगों से काफी पूछताछ के बाद जब वह मकान की कमरे में प्रवेश किया तो दंग रह गई। पीडिता ने बताया कि सीमा की हत्या कर उसके शव को कपड़े से लपेट कर रखा गया था। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इधर मकान के कमरे में महिला की शव बरामद होने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद महादेवा ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतका की मौत कैसे हुई इसके पीछे क्या कारण हो है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतका के पति अजय कुमार सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है।
