मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर मोतीपुर बीडीओ ने ताबड़तोड़ छह लेखापाल सह आइटी सहायक के तबादले कर दिए। इन्हें पंचायत भी आवंटित कर दिए गए। इसकी जानकारी पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) सुषमा कुमारी ने सभी तबादले को निरस्त करने का आदेश दिया है।
साथ ही बीडीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है।विदित हो कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 19 फरवरी को आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुशंसा के पंचायतों में पंचायत सचिव, लेखापाल, कार्यपालक सहायक आदि के तबादले या उनकी नियुक्ति नहीं की जाएगी।
बीडीओ को भेजे पत्र में डीपीआरओ ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद मोतीपुर में बड़े पैमाने पर लेखापाल के तबादले किए गए। इन्हें नई पंचायतों का आवंटन किया जाना खेदजनक है। सभी आवंटन को तत्काल रद करने का निर्देश दिया जाता है।


