थाईलैंड। नए साल की पूर्व संध्या थाईलैंड के एक परिवार के लिए दुखद साबित हुई। ससुराल वालों द्वारा अपमानित किए जाने से नाराज़ थाईलैंड के एक व्यक्ति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में अपने दो बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद इस शख्स ने खुद को भी गोली मार ली।
सुशीप र्सोसंग आधी रात को अपनी पत्नी के परिवार वालों के साथ नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने पहुंचे थे। वह नशे में था, जब उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फैटो पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल लार्प कंपपन ने बताया, ‘सभी पीड़ित उसके परिवार के सदस्य हैं, जिनमें उसका नौ-वर्षीय बेटा और छह-वर्षीय बेटी भी शामिल हैं।’
उन्होंने बताया कि इस घटना में मारे गए अन्य पीडि़तों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इनकी उम्र 47 से 71 के बीच है। सुशीप इस बात से नाराज था कि पत्नी के घरवालों ने उसका सम्मान नहीं किया।