BHOJPUR : 16 सब इंस्पेक्टरों का तबादला, तत्काल योगदान करने का निर्देश

ARRAH : बिहार के भोजपुर में पुलिस महकमे ने साल के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी हैं । इस दौरान 16 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। इनमें छह को नयी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें थानेदार बनाया गया है। अन्य 12 को अलग-अलग थानों में कनीय दारोगा बनाया गया है। इनमें अधिकतर पुलिस लाइन में थे। एसपी आदित्य कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दारोगा जयप्रकाश राय को आयर थाना का थानेदार बनाया गया है। जेपी राय फिलहाल टाउन थाना में तैनात थे।

पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रसाद को एससी-एसटी थाने की कमान दी गयी है। वहीं सुधीर कुमार सिन्हा को सिन्हा ओपी, अनिल कुमार दुबे को गजराजगंज व दिलीप मांझी को खवासपुर ओपी का इंचार्ज बनाया गया। तीनों दारोगा फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात थे। जगदीशपुर के दारोगा निकुंज भूषण प्रसाद को धोबहां ओपी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। दारोगा रामलखन प्रसाद व रहमतुल्ला को नगर थाना भेजा गया है।

चंदन कुमार झा, प्रदीप कुमार भास्कर व ब्रजेश कुमार सिंह को नवादा थाना में कनीय दारोगा बनाया गया है। सुनील कुमार व अरविंद कुमार को मुफस्सिल थाना भेजा गया है। प्रमोद कुमार व रामस्वरूप राम को जगदीशपुर व हरेंद्र सिंह को उदवंतनगर थाना में कनीय दारोगा बनाया गया है। ये सभी पुलिस लाइन में तैनात थे। एसपी ने सभी को तत्काल योगदान करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जोन तबादले के बाद एसपी द्वारा पंद्रह सब इंस्पेक्टरों को विरमित कर दिया है। इससे आयर, एससी-एसटी, धोबहां, सिन्हा, गजराजगंज व खवासपुर थानाध्यक्ष का पद खाली था।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading