पटना. केन्द्र सरकार ने भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशीला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में आठ परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिसपर 6,804 करोड़ की लागत आएगी। विक्रमशीला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल की निर्माण एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा, जबकि अन्य योजनाओं का कार्यान्वयन पथ निर्माण विभाग करेगा।
समानांतर पुल के बने जाने के बाद विक्रमशीला सेतु पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। खासकर भारी वाहनों का दबाव नहीं के बराबर होगा। बैठक में सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और भू-अर्जन समेत अन्य कार्यों में आ रही परेशानी को दूर करने का निर्णय लिया गया।
दो महीने पूर्व पीएमओ में प्रधानमंत्री पैकेज की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें पैकेज में शामिल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वाई एस मल्लिक की अध्यक्षता में हुई बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार, एनएचएआई के अध्यक्ष संजीव रंजन, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा पथ निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे।
समानांतर पुल के बने जाने के बाद विक्रमशीला सेतु पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। खासकर भारी वाहनों का दबाव नहीं के बराबर होगा। बैठक में सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और भू-अर्जन समेत अन्य कार्यों में आ रही परेशानी को दूर करने का निर्णय लिया गया।
दो महीने पूर्व पीएमओ में प्रधानमंत्री पैकेज की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें पैकेज में शामिल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वाई एस मल्लिक की अध्यक्षता में हुई बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार, एनएचएआई के अध्यक्ष संजीव रंजन, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा पथ निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे।
इन परियोजनाओं को मंजूरी
विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल व नौगछिया-भागलपुर एनएच
पुल की लंबाई 4.37 किलोमीटर एन एच की लंबाई 10.6 किमी
लागत : 1900 करोड़
बक्सर-चौसा होते हुए मोहनिया एनएच, लंबाई 64 किलोमीटर
लागत : 960 करोड़
समस्तीपुर-दरभंगा फोर लेन एनएच, लंबाई 50किलोमीटर
लागत : 1612 करोड़
भागलपुर-ढाका मोड फोर लेन एनएच, लंबाई 62 किलोमीटर
लागत : 1121 करोड़
हाजीपुर से बछबाड़ा एनएच (10 मी. चौड़ा) लंबाई 75 किमी
लागत : 552 करोड़
सर्वन-चकाई एनएच (10 मीटर चौड़ा) लंबाई 18किलोमीटर
लागत : 80 करोड़
रोसड़ा-बहेड़ी-दरभंगा एनएच (10 मी. चौड़ा) लंबाई 78 किमी
लागत : 452 करोड़
सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज एनएच लंबाई 10किमी
लागत : 127 करोड़