जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौना गांव में मंगलवार की सुबह पड़ोसी के द्वारा एक वृद्ध को टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल वृद्ध की पहचान दरोगी मांझी 70 वर्ष मलयपुर इलाके के पतोना गांव के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल वृद्ध को परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टर के द्वारा इलाज़ किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार घर मे बकरी घुसने की शिकायत करने पर पड़ोसी ललित मांझी, बगधु मांझी,मन्नु मांझी,सूरज मांझी,सहित अन्य ने मारपीट कर टांगी के वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वृद्ध की चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।फिलहाल वृद्ध की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वृद्ध के परिजनों ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर उनलोगों के टांगी से वार कर घायल कर दिया।परिजनों ने बताया की उनलोगों के द्वारा सपरिवार को पीटा है।इस घटना के बाद वृद्ध के परिजन में डर वियाप्त है।

