मुजफ्फरपुर : नेपाल के दशरथ स्टेडियम में 25 से 30 मई तक आयोजित होने वाली माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप-2022 के लिए भारतीय टीम रवाना हुआ।
इस टीम में अलग-अलग श्रेणी के बिहार के कुल 10 खिलाड़ियों का चयन इंडिया जेन डू शिव कराटे फेडरेशन के द्वारा इंडियन टीम में किया गया था।
इसमें श्रृष्टि भारद्वाज, स्वीटी कुमारी, आशा पाहुजा, आस्था आनंद, कृष राज, सर्फाज सिद्दिकी, हिमांशु राज, नाशीर फिरोज, आशिफ अनवर व सूरज कुमार शामिल है। ये सभी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच सह तकनीकी पदाधिकारी सिहान इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सेंशाई शिल्पी सोनम गई है।
भारतीय टीम के पदाधिकारी व खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स की कोच बबली सिंह, नितेश कुमार, उपासना आनंद, आदित्य कुमार व निर्मल राज के द्वारा टीम को तिरंगा झंडा देकर रवाना किया। वहीं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी गई।

