मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में सोमवार को इलाज कराने आए मरीज को द’लाल ने एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। स्वजन मरीज की खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान द’लाल पकड़ लिया गया।
उसे पुलिस के ह’वाले किया गया। अहियापुर पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हि’रासत में लेेकर पूछताछ कर रही है।
इधर, एसकेएमसीएच से मरीज भगाने की घ’टना पर एसकेएमसीएच अधीक्षक डा.बीएस झा ने कहा कि यह घ’टना गंभीर है। इस संबंध में सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी गई है।
इस तरह की घ’टना दोबारा न हो इसके इंतजाम किए जाएंगे। इधर, एसकेएमसीएच की इलाज व्यवस्था पर द’लाल के हावी रहने से यहां पर आने वाले मरीज निजी अस्पताल में पहुंचाए जा रहे हैं।

