अररिया: मंगलवार की अहले सुबह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव में पति से झगड़े के बाद आवेश में आकर एक 30 वर्षीया पत्नी ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली। मौके पर ही उनकी की मौत हो गई । पत्नी को बचाने में पति भी गंभीर रूप से झुलस गये। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हालांकि पुलिस के भय से घटना के बाद से ही अन्य सभी परिजन घर बार छोड़ फरार हो गए हैं। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं । मृतका बुलबुल देवी मझुआ निवासी अजय सिंह की पत्नी है। अजय सिंह का भी इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलबुल की शादी 10 वर्ष पूर्व मझूआ निवासी रामविलास सिंह के बेटे अजय सिंह से हुई थी । बुलबुल को एक सात वर्षीया बेटी है। पति अजय ऑटो चलाने का काम करता है। बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह जोर शोर से हल्ला मचने लगी। आसपास के लोग तब तक आते तब तक बुलबुल की झुलसकर मौत हो चुकी थी। जबकि उसका पति अजय गंभीर रूप से जख्मी था। लोगों ने कहा कि पत्नी को बचाने में पति बुरी तरह से झुलस गए, इसका इलाज अररिया सदर अस्पताल में जारी है । घटना के बाद परिजन इतना डर गए कि मृतका की सास ,भैंसुर विजय सिंह , उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी सभी फरार हो गए। घटना की सूचना पर मृतका के पिता व नरपतगंज पुलहा निवासी श्याम किशोर सिंह अपने परिजनों के साथ घटनास्थल मझुआ पहुंचे।

यहां बेटी की जली लाश देखते ही गश खाकर गिर पड़े। अगल बगल के लोगों ने बताया कि बुलबुल का पति अजय ऑटो चलाता है तथा उसका भाई विजय किराना दुकान चलाता है। अहले सुबह पति-पत्नी के झंझट के बाद पेट्रोल बुलबुल ने आग लगा ली, मौके पर ही उनकी मौत हो गई । वहीं आग बुझाने में पति अजय भी गंभीर रूप से झुलस गये।

घायल अजय की बहन ने बताया कि आपसी झंझट में भाभी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई तथा उसका भाई अपनी पत्नी को बचाने में घायल हो गए । घटनास्थल पर मौजूद मृतका के पिता ने कहा कि घटना की सूचना पर वे लोग यहां आए हैं मगर घटना कैसे हुई यह जानकारी नहीं है।

इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कलानंद विश्वास, सरपंच प्रतिनिधि पंकज सिंह एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना कैसे घटी यह पता नहीं मगर जलने से जहां पत्नी की मौत हो गई है वहीं उसे बचाने में पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने बताया कि घटना के संबंध में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। किसी भी पक्ष से शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
