गोपालगंज : बिहार में शराब की तस्करी पर लगाम के तमाम प्रयासों के बावजूद तस्कर मानने को तैयार नहीं हैं। वे तरह-तरह का उपाय लगाते हैं। पड़ोसी राज्य से शराब लाने में सफल भी हो जाते हैं। हालांकि इस बार धंधेबाज का मंसूबा फेल हो गया।
विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के धूपसागर फुलवरिया गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर मिट्टी की आड़ में लाई जा रही शराब बरामद की। चार हजार से अधिक बोतल शराब जब्त की गई। ट्रैक्टर जब्त करने के साथ उसके चालक को पकड़ लिया गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की एक टीम विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करों की टोह में थी। इस दौरान धूपसागर फुलवरिया गांव के पास उत्तरप्रदेश के तरफ से आ रहे मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को रोका गया। उसपर मिट्टी लदी थी।
लेकिन जब तलाशी ली गई तो मिट्टी के नीचे से 86 कार्टन (4128 बोतल) शराब जब्त की गई। इसके बाद ट्रैक्टर चालक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के जीरो बाजार निवासी हरेंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

