सीवान में मैरवा थाना क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार की रात तकरीबन 9:00 बजे अज्ञात बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी की सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी दीनानाथ सिंह का 53 वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिलीप सिंह अपने बुलेट बाइक से उत्तर प्रदेश के सुंदर पार्क गए हुए थे। लौटने के दौरान वह जैसे ही मैरवा के बड़कागांव पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे।

इसी दौरान बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पूर्व मुखिया प्रत्याशी के सर में गोली लगने से अपने बुलेट बाइक से गिर गए जिसके बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने परिजनों को दी जानकारी
बताया जाता है कि दिलीप सिंह की हत्या के बाद सुनसान जगह पर वैसे ही उनका शव पड़ा रहा। लेकिन जब राहगीरों की नजर मृतक के डेड बॉडी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों और स्थानीय थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर उनके शव के साथ विलाप करने लगे।


पहले एक्सीडेंट में मौत का बना रहा असमंजस
घटना के संबंध में बता दे कि उनकी बॉडी मिलने के बाद इलाके में एक्सीडेंट से उनकी मौत होने की चर्चा तेजी से फैल गई लेकिन बाद में जब मृतक के जख्म को करीब से देखा गया तो सर के ऊपर बड़ा सा जख्म के निशान मिले। जिसके बाद लोगों ने अनुमान लगाया है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है।

जिसके बाद देर रात स्थानीय प्रशासन ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर बाजार जा उनकी पोस्टमार्टम हुई। हालांकि इस संबंध में परिजन अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है। फिलहाल अभी मैरवा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।