दुर्गावती (कैमूर). यूपी से बिहार आ रही मवेशियों से भरे एक डीसीएम ट्रक ने मंगलवार की अहले सुबह झोंपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंद डाला। हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना यूपी के चंदौली जिलांतर्गत इलिया थानान्तर्गत बिहार के कैमूर जिला की सीमा पर मल्दह गांव की है।
पुलिस के पीछा करने पर चालक ने बढ़ा दी थी ट्रक की रफ्तार
मंगलवार की सुबह पशु तस्कर डीसीएम ट्रक में मवेशियों को भर कर यूपी के रास्ते बिहार ला रहे थे। जैसे ही पशु तस्करों की नजर यूपी पुलिस पर पड़ी, उन्होंने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। ट्रक मल्दह गांव के करीब पहुंचा, तो सड़क के किनारे बिजली खंभे को धराशाई करते हुए फूस की झोंपड़ी में जा घुसा। इस वक्त एक ही परिवार के 7 लोगों की आंखों पर नींद का पहरा था। हादसे में रामकिशुन (26) , सुहागिन (21), गोलू (8), निशा (11), श्यामा देवी (60) व मोलू (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डीसीएम चालक मौके से भागने में सफल रहा।

घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की जांच में जुट गए। यूपी प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को बतौर मुआवजा 5 लाख पुलिस मित्र की नौकरी और जमीन पट्टा देने का आश्वासन दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तड़के पशुओं को लादकर डीसीएम् ट्रक इलिया मलदह गांव के रास्ते बिहार आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी डायल 100 की नजर डीसीएम् ट्रक पर पड़ी। पुलिस ने डीसीएम् का पीछा करना शुरू की। जिससे घबराये पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा दी। इसी दौरान मलदह गाँव के समीप डीसीएम् चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे झोपड़ी में सो कल्लू राम के परिवार पर अपनी गाडी चढ़ा दी। जिसके बाद यह भीषण हादसा हो गई। जिससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई।