प्री मानसून में एक बार फिर बिहार में अपना रंग दिखाया है। मंगलवार की रात अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ गरज और चमक के बीच बारिश होने लगी। तेज हवा और बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है।

पटना सहित राज्य के लगभग 20 जिलों में बारिश हुई है। उत्तर बिहार में तो तेज हवा के कारण गई जिलों में पेड़ टूटने और बिजली के पोल उखड़ने की सूचना है। मौसम विभाग ने गरज और चमक के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। ऐसे मौसम में प्राकृतिक आपदा को लेकर अलर्ट किया गया है।

गर्मी के बाद बारिश से बड़ी राहत
मंगलवार को सुबह से ही पटना के साथ दक्षिण बिहार के जिलों में उमस भरी गर्मी रही। शाम को हवा की रफ्तार बढ़ी तो मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग ने पटना के साथ राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गोपालगंज, सारण, भाेजपुर, सिवान, बक्सर सहित लगभग 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया।

देर रात लगभग 11 बजे पटना में अचानक से गरज और चमक के साथ हवा की रफ्तार तेज हो गई। इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश होने लगी। राज्य के दक्षिण बिहार के साथ उत्तर बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

पटना के कई इलाकों में काट दी गई लाइट
राजधानी पटना में तेज हवा और बारिश के शुरू होते ही कई मोहल्लों की बिजली काट दी गई। पटना के राजीवनगर, केसरी नगर, आईजीआईएमएस, रुकनपुरा, पटेल नगर, आशियाना के साथ दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली काटनी पड़ी। बिजली विभाग का कहना है कि सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौप पर बिजली काटनी पड़ी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से पटना में मौसम खराब हुआ था इससे प्राकृतिक आपदा का खतरा था। ऐसे मौसम में सुरक्षा को लेकर बिजली काटनी पड़ती है। रात में लगभग 11 बजकर 26 मिनट पर बिजली कटौती की गई और फिर साढ़े 12 बजे रात में बिजली व्यवस्था बहाल की गई।

गर्मी से मिल जाएगी थोड़ी राहत
सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया। राज्य में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है। इसकी गति हमेशा 8 से 10 किमी प्रति घंटे की है। झारखंड के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर आकाशी बिजली और गरज के साथ आंधी व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि इससे दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहां बुधवार को भरी का प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।