मुजफ्फरपुर। पोषण पुनर्वास केंद्र पर बच्चों के लिए एक खेल गैलरी बनेगी। दीवार पर अलग-अलग जानवरों व पौधे का चित्र बनाया जाएगा। वार्ड में बेसिन लगाया जाएगा। केंद्र को सुसज्जित करने के लिए यह सुझाव पटना मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल (पीएमसीएच) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सीनियर न्यूट्रिशियन काउंसलर नाहिदा समन ने दिया।
केंद्र का निरीक्षण कर वहां इलाजरत बच्चों का वजन किया। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार के साथ वहां की व्यवस्था की समीक्षा की। माताओं को हाथ धोने के तरीके बताए।
अपने बच्चे की इलाज करा रही सकरा की सीमा कुमारी ने बताया कि स्वच्छता के संबंध में जो जानकारी मिली, उसको वह नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगी। सिविल सर्जन कार्यालय के प्रभारी चिकित्सक डा.सीएस प्रसाद को नाहिदा ने फीडबैक दिया।
डा. प्रसाद ने बताया कि पोषण केंद्र के लिए जो सुझाव दिए गए है। उसकी व्यवस्था होगी। डा.प्रसाद ने कहा कि केंद्र की व्यवस्था का मूल्यांकन टीम ने किया। वह सीएस को इसकी जानकारी देंगे।

