भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, कारण है उनका सुपर हिट कोको कोला वाला भोजपुरी गाना। खेसारी लाल यादव ने इस बार उस छात्र को नसीहत दी है, जिसने 11वीं की हिन्दी की परीक्षा की कॉपी में ‘ले ले आईं एगो कोको कोला’ वाला पूरा गाना ही लिख दिया था।

छात्र के इस कारस्तानी का आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। बात जब भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव तक पहुंची, तो उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

खेसारी लाला यादव ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा…’ना, ई ठीक नहीं है!. पढ़ाई बहुत जरूरी है. आपलोग बिहार के भविष्य हैं. पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये, लापरवाह नहीं. फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा’ .इधर, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उदय शंकर पांडेय ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी जांच करा कर दोषी छात्र के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।


