सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में मंगलवार की शाम बरात की शोभा बढ़ाने के लिए शामिल हुआ हाथी द्वारचार के दौरान अचानक भड़क गया। हाथी ने पंडाल गिरा दिया।

कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे लोगों के भगदड़ मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भक्ति हुए दिखे। तकरीबन दो घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी किसी तरह काबू में आया लेकिन तब तक सारी सजावट व व्यवस्थाएं तहस-नहस हो चुकी थी।

मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव की है। बताया जा रहा है कि पोखरा गांव निवासी उमाशंकर यादव के लड़की की बरात आयी थी। द्वारपूजा के समय हाथी भड़क गया। जिसके बाद पीलवान हाथी को नियंत्रित कर रहा था। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने पीलवान को बुरा भला बोल दिया। लड़के पीलवान पर ईंट पत्थर फेंक दिए। जिससे पीलवान हाथी से उतर कर कहीं चला गया। उसके बाद हाथी महाराजगंज-अफ़राद मुख्यपथ को बाधित कर जमकर उत्पात मचाया।

इसके वजह से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस बीच आवागमन करने वाले लोगों को अपने सवारी से काफी दूरी का फेरा लगाकर अपने गंतब्य की दूरी तय करनी पड़ी।

इधर हाथी के भड़कने और बच्चों द्वारा पीलवान को परेशान करने के बाद हाथी को छोड़ भागा पीलवान को लोगों ने काफी देर तक खोजबीन किया। जिसके बाद उसकी जानकारी हुई। फिर लोगों ने पीलवान को समझा-बुझाकर वापस लेकर पहुंचे, इसके बाद पीलवान ने हाथी सहला-पुचकार कर शांत कराया।
