सीतामढ़ी पुलिस के चक्कर काटकर थक चुके परिजनों ने कहा आज आत्मदाह करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजा बाबू प्रसाद की इकलौती 15 वर्षीय पुत्री किशू कुमारी पिछले 4 महीने से लापता है।

परिजनों ने बताया कि बीते 17 जनवरी 2022 को उनकी बेटी घर से गायब है। जिसके बाद स्थानीय थाने में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।वहीं थाना क्षेत्र के खैरदा गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र नीरज सिंह, हिमांशु कुमार सिंह और उनकी पुत्री मुस्कान कुमारी तथा पत्नी सुनीता देवी को आरोपित किया है।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग पुत्री का उम्र 15 वर्ष से भी कम है और उसे चारों लोग बहला-फुसलाकर शादी के उद्देश्य से उसका अपहरण कर लिए, लेकिन आज तक उनकी पुत्री से बात नहीं हुई है और न ही आरोपी घर पर मिलते हैं।

घर से जाते वक्त उनकी पुत्री 10 भर सोने का जेवर और घर में रखा 185000 रुपया भी लेकर गई थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि किसु कुमारी दसवीं क्लास की छात्रा है। लापता लड़की के पिता ने कहा कि इस संबंध में 50 बार से अधिक थाने का चक्कर लगा चुके हैं।

इतना ही नहीं सीतामढ़ी एसपी से भी 5 बार मिल चुके हैं और आज छुट्टी मर्तबा मिलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर पुलिस कोई निदान नहीं करेगी तो अपने पूरे परिवार के साथ समाहरणालय में आत्मदाह करेंगे।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपियों के द्वारा मेरी बेटी को बेच दिया गया या उसे मार कर फेंक दिया गया किसी को पता नहीं है। और पुलिस भी सिर्फ दौरा रही है। कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो सका है। दरअसल आरोपी नीरज सिंह पर हत्या जैसे संगीन मामला दर्ज है। 6 माह पूर्व वह एक बालू व्यवसायी की हत्या में शामिल था।