सीवान शहर स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को ASI सुरेंद्र गहलोत के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव को नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव भेजने की तैयारी चल रही है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। मृतक ASI 50 वर्षीय सुरेंद कुमार गहलौत वर्तमान में सीवान जिले के हुसैनगंज थाने में पदस्थापित थे।


बुधवार की देर रात्रि दो सिपाही, एक ड्राइवर समेत वह खुद चार लोग रात्रि गश्ती के लिए बुलेरो गाड़ी में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि शराब तस्कर गाड़ी में शराब भरकर जाने वाले है। एएसआई ने गाड़ी से नीचे उतर शराब तस्करों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कार आती हुई दिखी, ASI ने कार रोकने का इशारा किया, लेकिन शराब तस्कर उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गए।

शराब तस्करों की गाड़ी के धक्के से चौकीदार पास ही के खेत में फेंका गए। जबकि एएसआई तस्करों के वाहन में फंस गए और करीब वे 50 मीटर तक घसीटते गए। कुछ दूर आगे जाने पर तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। शराब तस्कर जान बचाकर भाग निकले। जबकि ASI की मौत हो गई।

गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान भावुक हुए जवान
सच्चे मन से अपने फर्ज को निर्वहन करने वाले ASI की मौत के बाद पूरे जिले के पुलिसकर्मियों में मातम पसर गया है। बता दें कि ASI उसेंडी ने अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ रहते थे। जबकि उनके दो बेटे 18 और 20 वर्षीय कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे है। जबकि इससे पहले सबसे बड़ी बेटी की शादी उन्होंने कर दिया है।

एसपी ने कहा जब्त गाड़ी के आधार पर करेंगे कर्रवाई
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ही एएसआई की मौत हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
