दरभंगा : अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में एक किशोरी को तीन लोगों ने सामूहिक दु’ ष्कर्म किया। घ’टना 13 मई की रात में हुई। पी’डि़ता के स्वजनों ने रातभर खोजबीन के बाद 14 मई को थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने 14 मई की रात लहेरियासराय थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक कमरे से पीडि़ता को बरामद किया। साथ ही एक आ’रोपित को भी द’बोचा।

मगर न तो प्रा’थमिकी दर्ज की और न पी’डि़ता की मेडिकल जांच कराई। दोनों के अभिभावकों को बुलाकर थाने से छोड़ दिया। कहा गया कि स्थानीय स्तर पर फैसला करा लें। पीडि़ता के स्वजन इंसाफ के लिए थाने का चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई का’र्रवाई नहीं की।
थक हा’रकर पीडि़ता की मां ने बुधवार को महिला थाना पहुंचकर इंसाफ की गु’हार लगाई। जहां पी’डि़ता से पूछताछ के बाद प्रा’थमिकी दर्ज की गई। आ’रोपितों को गि’रफ्तार करने के लिए महिला थाने की पुलिस ने छा’पेमारी कर रही है। इस दौरान एक आ’रोपित के भाई को हि’रासत में लेकर पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडि़ता की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द आ’रोपितों को द’बोच लिया जाएगा।
पी’डि़ता ने पुलिस को बताया कि 13 मई को पड़ोस में शादी थी। घर के सभी लोग शादी समारोह में गए थे। घर पर भाई व बहनों के साथ सो रही थी। रात 11 बजे दशरथ सहनी मुंह में कपड़ा डालकर उठा ले गया। बाहर में ओम सहनी और धर्मेंद्र सहनी मौजूद थे। तीनों ने पास में खड़े टेंपो में रख दिया। इसके बाद टेंपो चालक सहदेव सहनी और उसके साथी देवलाल सहनी बांध के पास ले गया। जहां दशरथ सहनी, ओम सहनी और धर्मेंद्र सहनी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इसके बाद आंख पर पट्टी बांधकर और मुंह में कपड़ा लगाकर उसी टेंपो से लहेरियासराय की ओर लाया। उसे किस कमरे में रखा, इसकी उसे जानकारी नहीं है। एपीएम थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि पीडि़ता को स्वजनों ने ही बरामद किया था। किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। इस मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिली है।
