बिहार के पूर्णिया में हादसे का शिकार हुए 8 मजदूरों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार देर रात को सभी के शव खेरवाड़ा से होते हुए पैतृक गांव पहुंचे। इसके बाद सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराओं के तहत 4 गांवों में अंतिम संस्कार हुआ। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नम आंखों से विदाई दी गई।



वहीं इस दौरान दो सगे बसु और ईश्वर भाइयों की एक साथ निकली शव यात्रा को लेकर हर हर कोई नम था। काकन सागवाड़ा में दो सगे भाइयों की एक साथ जब घर से अर्थी निकली तो हर किसी कि आंख भर आईं। कानपुर के निचला तालाब में दो मृतकों के शव को एक ही चिता पर रखकर दाह संस्कार किया गया। वहीं फुटाला गांव मे तीन चचेरे भाइयों कांतिलाल, मणीलाल और कावाराम की एक साथ शव यात्रा निकाली गई। इससे अलग पाछा पाड़ला में एक मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल, बुधवार दोपहर में जयपुर से शव से रवाना किए। इसके बाद रात करीब 12 बजे सभी 8 शव अलग-अलग एंबुलेंस से खेरवाड़ा के डाक बंगले पहुंचे। जहां पहले से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन मौजूद थे। खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार और कलेक्टर ताराचंद मीणा की मौजूदगी में शवों को कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए।

खेरवाडा क्षेत्र के फुटाला, काकन सागवाड़ा, पाछा पाडला, निचला तालाब और कानपुर कतारवास गाँव में देर रात को शव पहुंच गए। सुबह करीब 7 बजे से ग्रामीणों की भीड़ के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी थी। शव को देखते ही घर पहुंचे ही रिश्तेदारों की भी रुलाई फुट गई। मृतक की पत्नी, बच्चे शव के साथ लिपट-लिपट कर रो रहे थे। पूरी रात मृतक के परिजन शव के पास बैठे रहे। गमगीन माहौल के बीच करीब 8 बजे उन्हें मोक्षधाम ले जाया गया।

बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले में जलालगढ़ के पास सोमवार सुबह ट्रेलर पलटने से हादसा हुआ। ट्रेलर में लोहे के पाइप भरे हुए थे और उसी पर 16 मजदूर सो रहे थे। ये सभी मजदूर बोरवोल खोदने के उसी ट्रेलर पर मजदूरी करते थे। ये सिलीगुड़ी से जम्मू कश्मीर जा रहे थे। ड्राइवर को झपकी आने से ट्रेलर पलट गया और पाइप के नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी खेरवाड़ा, बावलवाड़ा और पहाड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। वही हादसे में 6 लोग घायल भी हुए। पोस्टमार्टम के बाद सभी मृतकों के शव बुधवार देर रात को उनके पैतृक गांव भेजे गए थे।

इनकी हुई थी मौत
निचला तालाब, कानपुर, निवासी जसवंत सिंह पुत्र शंभु सिंह, निचला तालाब, कानपुर निवासी धरम सिंह पुत्र कचर सिंह चौहान, फुटाला निवासी कांतिलाल पुत्र रामाजी परमार, मणीलाल पुत्र भेराजी परमार, कावाराम पुत्र धीराजी परमार, पटेला फ़ला , काकन सागवाड़ा निवासी बसु पुत्र अमरा मीणा, ईश्वर पुत्र अमरा मीणा, पाचा पाडला निवासी हरीश पुत्र शंकर डामोर की हादसे में मौत हो गई।