मुजफ्फरपुर। सरकार की विभिन्न योजनाओं की धरातल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारी एक साथ अलग-अलग प्रखंडों की पंचायतों में पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण में ज्यादातर गड़बड़ी नल-जल योजना में ही मिलीं।
इस पर संबंधित पदाधिकारियों को डीएम ने फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी देते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने खुद औराई की छतरपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली, पंचायत भवन, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्थिति देखी।
डीएम ने कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित व प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रशासन का लक्ष्य है। विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण व जांच सभी वरीय पदाधिकारियों ने पंचायतों में जाकर की है।


