
PATNA : राजधानी और इसके आसपास के इलाके में नए साल की शुरूआत बेहद खराब रही. लगातार एक के बाद एक हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा अपराधिक मामला पटना से सटे धनरूआ इलाके की है. जहां अपराधियों ने पिता के साथ जा रहे एक स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात बुधवार के सुबह की है. हत्या बीए पार्ट — 2 की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट अनिश की गई है. वारदात को मुहम्मदपुर इलाके में अंजाम दिया गया है. आपको बता दें कि अनिश की मौत इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में हुई है. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए यहां लाया गया था.

वारदात के बाद धनरूआ थाना की पुलिस टीम जांच में जुटी. इस दरम्यान पता चला कि अनिश के छोटे भाई रजनीश के साथ इलाके के ही रहने वाले बंटी का विवाद चल रहा था. बंटी ने रजनीश की पिटाई भी कर दी थी. आज सुबह अनिश अपने पिता के साथ जब घर से निकला था तो रास्ते में बंटी से आमना-सामना हो गया. इसके बाद पिटाई को लेकर बहस शुरू हुई. बहस के दौरान ही बंटी ने पिस्टल निकाल गोली मार दी.

पुलिस के अनुसार जिस वक्त अनिश को गोली मारी गई, उस दौरान बंटी अकेले नहीं था. उसके साथ इलाके के ही 8 से 10 लोग थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धनरूआ थाना में नामजद एफआईआर दर्ज है. फिलहाल सभी फरार हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
