पटना। सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर समर्थकों पर आक्रोश है। सिवान के एक होटल में बैठक कर समर्थकों ने लालू-राबड़ी मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्वयं हीना शहाब ने भी राजद नेतृत्व के फैसले पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर जल्द समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेंगी। बता दें कि हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग समर्थक कर रहे थे। इसको लेकर पटना में राबड़ी आवास के पास बड़ा सा बोर्ड भी लगा दिया था। लेकिन राजद सुप्रीमो ने अपनी पुत्री डा. मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया।
बता दें कि दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद की ओर से राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। इसी क्रम में शुक्रवार को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। राजद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए हिना शहाब के आसी नगर स्थित आवास पर पहुंचे।
इसके बाद आनन-फानन में समर्थकों की बैठक हुई। इसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी दिखाते हुए हिना शहाब से पार्टी छोड़ने का आग्रह किया। वे सभी पार्टी को बायकाट करने की मांग कर रहे थे।

