बेतिया के नरकटियागंज में एक पियक्कड़ को पकड़ने गई पुलिस पर पियक्कड़ ने हमला कर दिया। पुलिस पदाधिकारी को थप्पड़ मारने का भी प्रयास भी किया। मामला नगर के चीनी मिल रोड स्थित टेंम्पो स्टैंड का है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चीनी मिल रोड के मुख्य चौक स्थित टेम्पो स्टैंड के पास एक पियक्कड़ नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। आने जाने वाले लोगों को देखकर गालियां दे रहा था। राहगीरों को पकड़ कर उनके साथ बदसलूकी भी कर रहा।

आसपास के कुछ लोग उसको वहां से हटाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी बदसलूकी के कारण वह भी वहां से हट गए। पियक्कड़ ने एक घंटा तक बवाल मचाया। पियक्कड़ की ऐसी हरकत से वहां के लोगों ने परेशान होकर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर शिकारपुर थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार मांझी सदलबल वहां पहुंच गए। एसआई पियक्कड़ को समझाते हुए जैसे ही उसके पास पहुंचकर पकड़ने का प्रयास किया। पियक्कड़ पहले एसआई का हाथ झटक दिया तथा गाली गलौज करने लगा।

वहीं पास खड़े पुलिस बल ने पियक्कड़ को पकड़ लिया। जब एसआई पुलिस बल के साथ पियक्कड़ को जबरन पुलिस जिप में बैठा रहा था उसी बीच पियक्कड़ ने उनको थप्पड़ मारने की नीयत से हाथ उठा दिया। हालांकि एसआई पियक्कड़ की नियत को पहले ही भांप चुका था। पियक्कड़ को पुलिस जिप में ठुसने के तुरंत बाद वह पियक्कड़ के थप्पड़ के रेंज से हट गया। इसके कारण एसआई की इज्जत बची।

पियक्कड़ गिरफ्तार, FIR दर्ज
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पियक्कड़ की पहचान सिलवटिया बड़वों गांव निवासी अविनाश दूबे के रूप में की गई है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अविनाश शराब के नशे में धुत होकर टेंपो स्टैंड के समीप हंगामा कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेथऐनलाइजर से उसकी जांच कराई गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार पियक्कड़ के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसको जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थप्पड़ मारने का प्रयास करने की जानकारी उन्हें अभी नहीं है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।