
BETTIAH : बेतिया जिले में 24 घंटे के अंदर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पहला मामला सहोदरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक 45 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आ गई.

दरअसल, दूसरा मामला मैनाटांड थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है. गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई. नाबालिक लड़की का शव उसके घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत से मिला है. सबसे हैरत की बात यह है कि सोमवार को भी जिस महिला की हत्या की गई थी उसका भी शव गन्ने के खेत से ही बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों को चिन्हीत करने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम लड़की पानी लाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. आशंका जताई जा रही है कि गांव के हीं कुछ बदमाशों ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर पहचान छुपाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाना के सामने ही मैनाटांड बेतिया पथ को जाम कर दिया है. वहीं, भाकपा माले ने भी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाना के सामने प्रदर्शन किया है.
