बेतिया नवलपुर थाना क्षेत्र में देवर-भाभी का दो आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सुना जा रहा है कि देवर अपनी भाभी से कई महिलाओं का नाम रखकर उनसे अपना अवैध संबंध की बात कर रहा है। इधर वायरल ऑडियो में युवक जिन महिलाओं का नाम ले रहा है उनके द्वारा आपत्ति जताई गई है। साथ ही लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया है। मामले में एक आवेदन नवलपुर थाना को दी गई है।जबकि आरोपी युवक की भाभी ने इससे पूर्व ही एक आवेदन थाना को दी है। वहीं नवलपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है।

आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वायरल आडियो में एक पुरुष व एक महिला के बीच बात हो रही है। जिसमें पुरुष द्वारा दर्जन भर महिलाओं का नाम रखकर उससे अवैध संबंध रखने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो में नवलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की कई महिलाओं महिला व किशोरी का नाम लिया जा रहा है।

इसके बाद से पीड़ितों ने अपने पड़ोसी स्व किशुन चौधरी का पुत्र कुंदन चौधरी के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए सभी पीड़ित महिला गोलबंद होकर शनिवार को अपने निवास पर दर्जनों ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

उनके द्वारा अविलंब आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग की गई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि न्याय नहीं मिलने पर वविवश होकर आत्महत्या करेंगे। महिलाओं ने बताया कि वायरल ऑडियो सुनने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी अपनी भाभी से उनके परिवार के पुरुष सदस्यों के विरुद्ध झूठा मुकादमा करने के लिए नवलपुर थाना में आवेदन दिया हैं।हालांकि ऑडियो वायरल होने व प्राथमिकि दर्ज होने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है।
