झारखंड के गिरिडीह में शनिवार को एक होटल से भाग रहे युवक को बिहार के पूर्णिया की पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। दरअसल, बिहार के नवादा जिले का रहनेवाला युवक कुछ दिनों पूर्व पूर्णिया की एक नवविवाहिता को भगाकर झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा ले गया था।

इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद युवक के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पूर्णिया के कस्बा थाने की पुलिस रजरप्पा पहुंची।

पुलिस नवविवाहिता के साथ आरोपी युवक को पकड़कर वापस पूर्णिया ले जा रही थी। इस दौरान भोजन करने के लिए सभी गिरिडीह के होटल में रुके। इसी बीच होटल में भोजन कर रहा युवक अचानक भागने लगा। पुलिस भी उसके पीछे-पीछे दौड़ी और अंतत: उसे दबोच लिया।


