मध्य प्रदेश के खंडवा में खालवा के खारकलां गांव में उस समय हंगामा मच गया जब एक मंदिर की बिजली के तार सुपरवाइजर ने काट दिए। सुपरवाइजर आईएएस की तैयारी कर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंदिर के लाउडस्पीकर में बजने वाले भजनों से उन्हें पढ़ाई में परेशानी होती है। इसी के चलते उन्होंने लाइन काट दी थी।

ग्रामीणों ने जब बिजली ऑफिस का घेराव किया तब सुपरवाइजर ने लाइन जोड़ी। वहीं सुपरवाइजर ने कहा कि बिजली का कनेक्शन स्कूल में है। बिल जमा नहीं करने पर उसने स्कूल की बिजली का कनेक्शन काटा था उसे नहीं पता था कि स्कूल की बिजली से मंदिर के लाउडस्पीकर चलते हैं।

खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा के खारकलां गांव में राजपुरा रोड पर श्री गुप्तेश्वर धाम मंदिर है। मंदिर में बिजली पड़ोस में स्थित एक प्राइवेट स्कूल से ली जा रही है। शनिवार दोपहर सुपरवाइजर सचिन राय ने स्कूल की बिजली काट दी। स्कूल संचालक ने आरोप लगाया कि बिजली काटने की वजह पूछी तो सुपरवाइजर ने बताया कि मंदिर के पास घर है। लाउडस्पीकर पर भजन बजते हैं, उससे उन्हें पढ़ाई में डिस्टर्ब होता है। जानकारी के अनुसार सुपरवाइजर आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। जिससे उन्हें पढ़ाई में परेशानी हो रही है।

इधर, जैसे ही यह बात ग्रामीण व हिंदू संगठनों को पता चली तो उन्होंने बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। देर तक वहां हंगामा होता रहा। सुपरवाइजर और ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। सुपरवाइजर ने तर्क दिया कि लाउडस्पीकर दिनभर न बजाए इससे दूसरों को परेशानी होती है। प्रदर्शनकारी लाइन जुड़वाने पर अड़ गए। ये देख सुपरवाइजर ने लाइन जुड़वाई।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विनोद जायसवाल ने बताया कि कल रात बिजली कंपनी के सुपरवाइजर नितिन राय ने मंदिर की बिजली काट दी। जिससे वहां अंधेरे में भजन-कीर्तन हुआ। जायसवाल ने कहा कि जब लोग सुपरवाइजर के पास गए और पूछा कि बिजली क्यों काट दी तो सुपरवाइजर ने कहा कि उन्हें मंदिर में भजन होने से नींद नहीं आती। मैं अपना काम नहीं कर पाता हूं।

ग्रामीणों ने इस बात का विरोध जताया और कहा कि हर मंदिर में भजन-आरती होती है। सुपरवाइजर के इस काम से पूरा हिंदू समाज नाराज है। ऐसे अधिकारी को यहां से हटा देना चाहिए। अगर सुपरवाइजर सचिन राय पर कार्यवाही नहीं होती है तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा। वहीं बिजली कंपनी के सुपरवाइजर सचिन राय ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने मंदिर की बिजली नहीं काटी। उन्होंने एक निजी स्कूल का बिजली कनेक्शन बिल नहीं भरने पर काटा था। उन्हें नहीं पता कि स्कूल की बिजली से मंदिर का लाउडस्पीकर चलाया जा रहा है।