माफिया व धंधेबाज शराब बेचने के नये-नये पैंतरे अपना रहे हैं। पूरी बोतल नहीं खरीद सकने वाले शराबियों के लिए अब चोरी की बाइक पर ‘बार’ सज रहा है। चौक चौराहों पर घूम-घूमकर डिलीवरी बॉय शराब की पैग बेच रहे हैं। विभिन्न ब्रांडों की सॉफ्ट पैग 100 रुपये में तो पटियाला पैग 500 रुपये तक में पिलायी जा रही है। शराब की होम डिलीवरी का ट्रेंड पुराना है, लेकिन बोतल की जगह पैग बेचने का ट्रेंड नया है।

मुजफ्फरपुर के कांटी व मिठनपुरा में शराब की पैग बेचने के नये ट्रेंड का खुलासा हुआ है। दोनों जगहों पर बाइक और स्कूटी से खुली शराब की बोतल और डिस्पोजल ग्लास बरामद किए गए हैं। पुलिस को देखकर धंधेबाज फरार हो गए। कांटी व मिठनपुरा से जब्त गाड़ियां चोरी की होने की पुलिस को आशंका है। कांटी थाने के साइन ब्रजलाल गांव की पुतुल देवी ने इसी सप्ताह पुलिस को सूचना देकर नशेड़ी पति को गिरफ्तार करवाया था।

गिरफ्तार अजय कुमार मिश्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि डिलीवरी बॉय अजीत पटेल इलाके में घूम-घूमकर शराब पिलाकर लोगों से पैसा लेता है। हालांकि पुलिस ने जब छापेमारी की तो वह फरार मिला। उसकी बाइक की डिक्की से पुलिस ने आधी बोतल शराब और डिस्पोजल ग्लास जब्त किया था।

अजय ने पुलिस को बताया है कि जो लोग 800 से 1500 रुपये तक में मिलने वाली शराब की बोतल नहीं खरीद पाते, उसे ये लोग पैग के अनुसार शराब मुहैया कराते हैं। इस तरह पास में जितने रुपये हैं, उसी हिसाब से शराब मिल जाती है।

