मोतिहारी। नेपाल में हो रही लगतार बारिश के कारण बागमती एवं लालबकेया नदी उफान पर आ गई है । पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप शिवहर जाने वाली सड़क पर चार से पांच फीट पानी चढ़ गया है । पानी से मोतिहारी एवं शिवहर जिला का इस रास्ते से सड़क संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया है ।
मोतिहारी से शिवहर जानेवाले यात्री नाव के सहारे मोतिहारी के देवापुर से शिवहर के बेलवा गांव तक सफर कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम अचानक नदियों में पानी की बढ़ोतरी हो गई । पानी बढ़ोतरी हो जाने के कारण बागमती एवं लालबकेया नदी के किनारे से गुजरने वाले मोतिहारी शिवहर सड़क पर चार से पांच फीट का पानी बह रहा है।
पानी से मोतिहारी होकर शिवहर के बेलवा जाने छोटी बड़ी गाड़ियों का परिचालन प्रखंड क्षेत्र के जिहुली, गोनाही गांव होकर किया जा रहा है। हालांकि, सड़क को सफर करने पर करीब 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है ।
बता दें कि नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण बागमती एवं लालबकेया नदी के जल स्तर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पानी मोतिहारी शिवर सड़क पार कर आसपास के गांव के खेतों में फैसला शुरू हो गया है।
अनुमान है कि शीघ्र आसपास के गांवों में पानी प्रवेश करना शुरू हो जाएगा । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से तेजी से पानी की बढ़ोतरी हो रही है । इसी तरह अगर पानी बढ़ा तो क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों के घरों में पानी प्रवेश कर जाएगी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार ने बताया कि बागमती नदी में अचानक पानी बढ़ने की सूचना मिली है । सूचना मिलते ही वहां नाव की व्यवस्था कराई जा रही है। अनुमान यह है कि देर रात तक पानी में बढ़ोतरी होगी ।
